आम व्यक्ति से लेकर खास व्यक्ति तक करीब सभी लोग अपने पास Gold तो रखते ही है। दुनिया के कई बड़े देश भी ऐसा ही करते हैं. दरअसल, Gold Reserve सभी देशों की जरूरी संपत्ति होती हैं क्योंकि यही सोना कठिनाई के दौरान उन्हें बचाने के काम में आता है. आज हम आपको दुनिया के 10 ऐसे देश के बारे में जानकारी दे रहे है जिनके पास सबसे अधिक गोल्ड रिजर्व है इस लिस्ट में भारत का नाम भी शामिल है तो फिर आइए जानते हैं इनके बारे में.
#gold #goldrate #goldreserves
~HT.99~PR.147~ED.148~